हाथरस केस में बुरी तरह घिरी यूपी की योगी सरकार ने विरोध की आड़ में दंगों की साजिश रचने की थ्यूरी देने के बाद अब दनादन इसपर FIR भी दर्ज कर ली हैं. देशद्रोह, धार्मिक भावनाएं भड़काने और अंतरराष्ट्रीय साजिश रचने के केस दर्ज किए गए हैं. वहीं विपक्ष ने इसे भटकाने वाला, मूर्खतापूर्ण और न्याय की आवाज उठाने वालों को डराने वाला बताया है. देखिए ये और दूसरी तमाम बड़ी खबरें एडिटरजी की प्लेलिस्ट में.