हाथरस पर 'दंगा थ्योरी' और 19 FIR, देखिए बड़ी खबरें विक्रम के साथ

Updated : Oct 05, 2020 21:33
|
Editorji News Desk

हाथरस केस में बुरी तरह घिरी यूपी की योगी सरकार ने विरोध की आड़ में दंगों की साजिश रचने की थ्यूरी देने के बाद अब दनादन इसपर  FIR भी दर्ज कर ली हैं. देशद्रोह, धार्मिक भावनाएं भड़काने और अंतरराष्ट्रीय साजिश रचने के केस दर्ज किए गए हैं. वहीं विपक्ष ने इसे भटकाने वाला, मूर्खतापूर्ण और न्याय की आवाज उठाने वालों को डराने वाला बताया है. देखिए ये और दूसरी तमाम बड़ी खबरें एडिटरजी की प्लेलिस्ट में. 

 

योगी सरकारयूपीएडिटरजीदेशद्रोहविक्रम चंद्राहाथरस केसकांग्रेस

Recommended For You