JNU छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने इतवार को कैंपस में हुई हिंसा के पीछे एक बार फिर RSS की छात्र संघ इकाई ABVP का हाथ बताया है. घोष बोलीं की इस हमले को पूरे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया और मारपीट करने वाले बाकायदा नाम ले ले कर उनके साथियों को पीट रहे थे. आइशी ने JNU के आंतरिक सुरक्षाकर्मियों पर भी गंभीर आरोप लगाए और उन पर दंगाइयों के साथ मिलीभगत की बात कही.