ड्रग्स केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को बेल देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनपर लगाई गई धाराओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए और जरूरत से ज्यादा सख्ती बरतने की बात कही. यही नहीं कई धाराओं को सही नहीं बताते हुए उन्हें खारिज भी कर दिया. बड़ा सवाल ये है कि जब रिया के पास से कोई ड्रग नहीं मिली, उन्होंने ड्रग का सेवन नहीं किया, ना वो किसी ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा हैं तो फिर उनपर NDPS की 27A जैसी धारा क्यों लगाई गई और क्यों महीने भर जेल में रखा गया. क्या ये उनके मौलिक अधिकारों का हनन नहीं, कौन देगा इसका जवाब, क्या एजेंसियों को मिलेगी इसकी सजा? इस बड़े सवाल पर देखिए विक्रम चंद्रा की राय और साथ ही दूसरी बड़ी खबरें एडिटरजी की प्लेलिस्ट में.