बिहार विधानसभा चुनाव में वक्त तो ज्यादा नहीं रह गया, लेकिन सीटों को लेकर माथापच्ची अभी भी जारी है. भाकपा-माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि महागठबंधन से विधान सभा चुनाव में तालमेल की प्रकिया चल रही है. उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग को लेकर जो प्रस्ताव उनकी ओर से मिला है, वह 2015 विधानसभा चुनाव के आधार पर है और यह हमें मान्य नहीं है.
दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि पार्टी ने 53 सीटों की सूची दी थी, हमने पिछले तीन चुनावों में 100 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है. ऐसे में सीट शेयरिंग पर अगर सम्मानजनक उम्मीदवारी नहीं दी जायेगी तो हम अकेले चुनाव लड़ने को भी तैयार हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अपने विचार से कोई समझौता नहीं करेगी.