रोहित शर्मा ने ट्रेंट बोल्ट की गेंदों का 'धागा खोल' दिया!

Updated : Sep 14, 2020 11:10
|
Editorji News Desk

एक जितना जबरदस्त बल्लेबाज़, दूसरा उतना ही तूफानी गेंदबाज़. लेकिन जब दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा से बाएं हाथ के गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट का सामना अबु धाबी में लगे मुंबई इंडियंस की नेट पर हुआ तो नजारा देखने लायक रहा. नेट पर रोहित ने बोल्ट की गेंदों को इतना मारा कि साफ लहजे में कहें तो धागा खोल दिया. एक ही टीम में होने की वजह से गनीमत है कि बोल्ट को IPL मुकाबलों में रोहित का सामना नहीं करना है लेकिन विरोधी गेंदबाज़ों के लिए तो ये तस्वीरें डराने वाली हैं ही.

IPL 2020Rohit SharamMumbai Indians

Recommended For You