रोहित शर्मा IPL 2020 में बिजी हैं. सीजन ओपनर के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान तैयारियों में मशगूल हैं. इस बीच स्पेनिश लीग ला लीगा ने भारत में अपने ब्रांड एंबेस्डर को चमचमाती मैच बॉल भेजी है. ला लीगा से मिले तोहफे से रोहित न सिर्फ खुश हैं बल्कि स्पेनिश लीग का आभार भी जताया है.