रोहित शर्मा ने छक्के बरसाए धुआंधार, गेंद को किया स्टेडियम पार

Updated : Sep 10, 2020 11:00
|
Editorji News Desk

IPL 2020 से पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने हिटमैन वाले अंदाज में बेधड़क दिख रहे हैं. हर शॉट के साथ उनका बेखौफ अंदाज गेंद का असली ठीकाना तय कर रहा है तो गेंदबाज को बचके रहने की हिदायत दे रहा है. अब उनके लगाए इस छक्के को ही देख लीजिए, जिसमें गेंद ने 95 मीटर की दूरी तय कर स्टेडियम के पार जाकर अपना ठीकाना ढूंढ़ा. बहरहाल, ये तस्वीरें तो महज प्रैक्टिस की है. अगर रोहित का ये हिट प्लान IPL मुकाबले में भी फिट बैठ गया तो फिर विऱोधी टीम का बेड़ा गर्क समझिए.

IPL 2020ROHIT SHARMAMumbai Indians

Recommended For You