रोहित शर्मा की IPL वाली प्रैक्टिस में बड़ी 'आग' है!

Updated : Aug 19, 2020 14:38
|
Editorji News Desk

IPL 2020 पास है और यही वजह है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की प्रैक्टिस में दिख रही आग है. रोहित ने अपनी तैयारियों का वीडियो खुद शेयर किया है जिसमें वो नेट पर बल्ले से ताबड़तोड़ शॉट्स जमाते दिख रहे हैं. इसके अलावा रोहित रनिंग कर अपनी फिटनेस बढ़ा रहे हैं. मतलब तैयारी पूरी चल रही है और ये तब तक जारी रहेगी जब तक कि IPL 2020 शुरू नहीं हो जाता.

रोहित शर्मामुंबई इंडियंसIPL-13आईपीएल 13IPL 2020आईपीएल 2020Mumbai Indians

Recommended For You