टाटा समूह ने BJP को दिए 350 करोड़, कांग्रेस को 50 करोड़

Updated : May 01, 2019 08:19
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए टाटा समूह ने 500 से 600 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. इसमें भी टाटा ने सबसे ज्यादा चंदा BJP को दिया है. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा समूह ने बीजेपी को 300 से 350 करोड़ रुपये लोकसभा चुनावों के लिए चंदे के तौर पर दिए हैं. वहीं समूह ने कांग्रेस को सिर्फ 50 करोड़ रुपये का चंदा दिया है. बाकि बचा पैसा टीएमसी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, सीपीआईएम और एनसीपी जैसी पार्टियों को दिया है. टाटा ने 2019 में राजनीतिक पार्टियों को जो चंदा दिया वह 2014 में दिए गए चंदे से 20 गुना ज्यादा है.
बीजेपीकांग्रेसएनसीपी2019लोकसभाचुनावसीपीआईटीएमसी

Recommended For You