आरएसएस प्रमुख मोहन भगवत के आरक्षण वाले बयान पर मायावती ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने कहा कि आरएसएस को अपनी आरक्षण विरोधी मानसिकता को त्याग देना चाहिए. अपने ट्वीट में मायावती ने लिखा कि आरक्षण मानवतावादी संवैधानिक व्यवस्था है जिससे छेड़छाड़ अनुचित तो है ही साथ ही अन्याय भी है. दरअसल मोहन भागवत ने कहा था कि देश में जो लोग आरक्षण के पक्ष में हैं और जो नहीं हैं उनको एक सद्भावपूर्ण माहौल में बैठ कर बात करनी चाहिए.