राष्ट्रभक्ति की भावना दिखावे के लिए नहीं, दिल में हो: भागवत
Updated : Jun 03, 2019 10:30
|
Editorji News Desk
रविवार को कानपुर के एक कार्यक्रम में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्रभक्ति की भावना दिखावे के लिए नहीं, बल्कि दिल में होनी चाहिए. ये रोज की जिंदगी में शामिल होनी चाहिए. केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार पर बोलते हुए भागवत ने कहा कि अगर सरकार के कदम डगमगाते दिखेंगे तो संघ की ओर से उन्हें सकारात्मक दृष्किोण से सलाह व सुझाव दिए जाएंगे. भागवत ने आगे कहा कि जो लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुनकर आते हैं, उनके पास अधिकार बहुत होते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि इन अधिकारों का गलत उपयोग किया जाए.
Recommended For You