भारत में नागरिकता कानून पर विवाद छिड़ा हुआ है. जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच केरल के एक शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नागरिकता के सबूत मांगने के लिए आरटीआई लगाई है. ये आरटीआई केरल के सूचना विभाग में लगाई गई और जानना चाहा है कि पीएम मोदी भारतीय नागरिक हैं या नहीं. केरल के तृश्शूर जिला के चलाक्कुड़ी में रहने वाले जोश कल्लुवीट्टिल ने ये आरटीआई लगाई है.