वायनाड रैली के दौरान घायल पत्रकारों की मदद के लिए आगे आए राहुल

Updated : Apr 04, 2019 14:58
|
Editorji News Desk
केरल के वायनाड में राहुल गांधी एक बार फिर घायल पत्रकारों की मदद करते नजर आए. दरअसल राहुल के रोड शो के दौरान कुछ पत्रकार एक ट्रक के ऊपर खड़े होकर रोड शो को कवर कर रहे थे, इस दौरान ट्रक का बैरिकेड टूट गया और कुछ पत्रकार नीच गिर गए. इसकी खबर मिलते ही राहुल ने तुरंत अपना रोड शो रोक दिया, और घायल पत्रकारों की मदद के लिए खुद पहुंच गए. इससे पहले भी राहुल रिपोर्टिंग के दौरान घायल हुए पत्रकारों की मदद कर चुके हैं.
मेगा रोड शोवायनाड लोकसभा सीटकेरलघायलनामांकनराहुलगांधीपत्रकारअफरातफरीप्रियंका गांधी

Recommended For You