रुपये में बढ़ोत्तरी पर विचार कर रही केंद्र सरकार

Updated : Oct 10, 2018 12:06
|
Editorji News Desk
हिंदुस्तान टाइम्स ने सरकारी सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार विदेशी मुद्रा के प्रवाह को लुभाने के लिए विदेशों में रहने वाले भारतीयों को टैप करने और रुपये में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है साथ ही वित्त मंत्रालय और आरबीआई के अधिकारी एनआरआई लोगों से धन जुटाने की योजना पर चर्चा कर रहे हैं । बता दें कि रिपोर्ट के बारे में एक घोषणा इस महीने के शुरू में आ सकती है ।
विदेशीमुद्राएनआरआईयोजनाओंमोदीसरकारवित्तमंत्रालयहिंदुस्तानटाइम्सआरबीआई

Recommended For You