सबरीमाला विवाद: केरल सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Updated : Nov 14, 2018 10:13
|
Editorji News Desk
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने मंगलवार को आगामी सबरीमाला तीर्थयात्रा पर चर्चा करने के लिए 15 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। दरअसल मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सभी उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश करने देने के अपने आदेश पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था। इसके बाद विजयन ने यह बैठक बुलाई है। सबरीमाला में दो महीने का पर्व 16 नवंबर से शुरू हो रहा है।
केरलसरकारसुप्रीमकोर्टसीएमपिनरईविजयनसर्वदलीयबैठकपुनर्विचारयाचिकासबरीमालामंदिरतीर्थयात्रामहिलाओंकेप्रवेशखारिज

Recommended For You