सबरीमाला: सर्वदलीय बैठक बेनतीजा, कांग्रेस-बीजेपी का वॉकआउट

Updated : Nov 15, 2018 16:33
|
Editorji News Desk
सबरीमाला मंदिर के द्वार खुलने में बस कुछ घंटे ही बचे हैं...लेकिन केरल में संग्राम छिड़ा है....गुरुवार को मंदिर में हर उम्र की महिलाओं की एंट्री को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक बेनतीजा रही.. कांग्रेस और बीजेपी ने सरकार से कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से अपने फैसले को लागू करने के लिए और वक्त मांगे... दोनोंं दलों ने बैठक से वॉकआउट कर दिया...वहीं केरल सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन कराने पर अडिग है
केरलसरकारसबरीमालामंदिरसबरीमालासुप्रीमकोर्टबीजेपीभाजपाकेरलमंदिरकांग्रेससर्वदलीयबैठक

Recommended For You