सबरीमाला: मंदिर में महिलाओं के प्रवेश पर महाभारत

Updated : Oct 17, 2018 19:07
|
Editorji News Desk
भारी बवाल के बीच सबरीमाला मंदिर के दरवाज़े खुल गए है....सुबह से जारी लोगों का हिंसक विरोध प्रदर्शन शाम तक जारी रहा....प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर पथराव भी हुआ....इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मीडिया पर भी हमला किया.... पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है....बेस कैंप में 200 महिला पुलिसकर्मियों सहित 1000 से ज्यादा जवान तैनात थे...मंदिर के कपाट 22 अक्टूबर तक खुले रहेंगे.....
पथरावमीडियाकर्मीसबरीमालामंदिरमहिलागिरफ्तारहिंसकप्रदर्शन

Recommended For You