सचिन पायलट ने फिर बढ़ाया सस्पेंस, कहा- BJP ज्वाइन नहीं कर रहा हूं

Updated : Jul 15, 2020 10:27
|
Editorji News Desk

राजस्थान की सियासत में ऊंट किस करवट बैठेगा ये अब भी साफ नहीं है...तमाम अटकलों के बीच बुधवार को सचिन पायलट ने ये कह कर सस्पेंस बढ़ा दिया कि वे बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे. दरअसल सियासी हलकों में पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि कांग्रेस का दामन छोड़ पायलट बीजेपी खेमे में जा सकते हैं. हालांकि इससे पहले उन्होंने अलग-अलग चैनलों से बातचीत में कहा था कि वो किसी भी बीजेपी के नेता नहीं मिले हैं. पायलट ने कहा कि मैं पिछले 6 महीने से ज्योतिरादित्य सिंघिया से नहीं मिले और ना ही ओम माथुर से मिला हूं. उन्होंने कहा कि उनके आत्मसम्मान को चोट पहुंची है. राज्य की पुलिस ने मुझे राजद्रोह का नोटिस थमाया है. पायलट ने कहा कि जो कदम उन्होंने उठाया वो अन्याय के खिलाफ था और आगे क्या करना है इसके लिए वो अपने समर्थकों से चर्चा करेंगे.

अशोक गहलोतराजस्थान कांग्रेससचिन पायलटराजस्थान

Recommended For You