पूर्व ATS चीफ हेमंत करकरे की मौत पर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान

Updated : Apr 18, 2019 22:56
|
Editorji News Desk
भोपाल में बीजेपी की प्रत्याशी और मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मालेगांव के जांच अधिकारी रहे पूर्व ATS चीफ हेमंत करकरे को लेकर एक विवादित बयान दिया है. साध्वी प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि जब जेल में उनके खिलाफ जांच हो रही थी तब हेमंत करकरे ने उन्हें प्रताड़ित किया था. साध्वी ने कहा कि उन्होंने करकरे को कहा था कि उनका सर्वनाश होगा. पूर्व NIA चीफ आईपीएस हेमंत करकरे की मौत 26/11 मुंबई हमले में आतोकियों से लोहा लेते हुए हुई थी. आपको बता दें ये साध्वी प्रज्ञा के आरोप और बयान हैं जो कि मालेगांव टेरर केस की आरोपी हैं.
आतंकवादभोपालहेमंतभोपाललोकसभासीट26/11हमला2019लोकसभाचुनावसाध्वी प्रज्ञा

Recommended For You