मालेगांव ब्लास्ट केस में NIA कोर्ट से साध्वी प्रज्ञा को झटका

Updated : Jun 03, 2019 18:13
|
Editorji News Desk
भोपाल सीट से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को सोमवार को NIA कोर्ट से झटका लगा है. कोर्ट ने मालेगांव ब्लास्ट केस में पेशी से छूट मांग वाली उनकी याचिका को खारिज कर दिया है। साध्वी ने संसदीय प्रक्रियाओं को पूरा करने का हवाला देते हुए 3 से 7 जून तक अपनी पेशी से छूट देने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने उनकी अर्जी खारिज करते हुए 2008 के ब्लॉस्ट केस में हर सप्ताह सुनवाई के दौरान मौजूद रहने का आदेश दिया है। प्रज्ञा फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से अभी सशर्त जमानत पर बाहर हैं।
खारिजएनआईएबीजेपीसांसदकोर्टमालेगांवब्लास्टपेशीयाचिकाजमानत

Recommended For You