कुर्सी के खेल में 'साहब' ने बिहारियों के 5 साल बर्बाद किए: चिराग

Updated : Oct 20, 2020 01:46
|
Editorji News Desk

एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पिछले 5 साल में किये गए काम का ब्योरा मांगा . चिराग ने  एक ट्वीट के ज़रिए आरोप लगाया कि सिर्फ़ कुर्सी के खेल में उन्होंने बिहार के लोगों के पांच साल बर्बाद कर दिए, इस ट्वीट में चिराग ने नीतीश को साहब कह कर संबोधित किया है. एलजेपी अध्यक्ष ने अपने एक दूसरे ट्वीट में लोगों से कहा कि कोई भी विधायक, मंत्री या खुद नीतीश कुमार वोट मांगने आएं तो उनसे पूछिए कि पिछले 5 साल में क्या किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी से पूछिए कि 7 निश्चय में कौन-कौन से वादे पूरे किए . दरअसल एलजेपी बिहार में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है, ऐसे में चिराग बीजेपी पर नर्म तो जेडीयू पर बेहद सख्त नज़र आते हैं.

चिराग पासवानLJPनीतीश कुमारबिहार चुनावJDU

Recommended For You