BWF की ताजा रैंकिंग में भारत के बैडमिंटन स्टार साई प्रणीत ने किदांबी श्रीकांत को पीछे छोड़ते हुए टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है. प्रणीत की रैंक अब 10 है, जो कि उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है. प्रणीत इस साल अगस्त में वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले 36 साल में पहले भारतीय पुरुष शटलर बने थे. किदांबी 13वें नंबर पर खिसक गए हैं.