भारतीय शटलर साईं प्रणीत ने जापान ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. क्वार्टर फाइनल में उन्हें बेहद आसान जीत मिली. प्रणीत के दमदार खेल के आगे उनके इंडोनेशियन विरोधी को सीधे सेटों में 21-12, 21-15 से घूटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा.