पहले सिंधु और फिर उसके बाद साइना नेहवाल की हार के साथ ही मलेशियन मास्टर्स में भारतीय चुनौती का भी अंत हो गया. दोनों ही भारतीय शटलर्स को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार मिली. सिंधु को 36 मिनट चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 2 ताइवानी शटलर ने सीधे सेटों में 21-16, 21-16 से हराया तो साइना को स्पेन की कैरोलिना मरीन ने 21-8, 21-7 से शिकस्त दी.