साइना नेहवाल और पीवी सिंधु मलेशियन मास्टर्स में हारीं

Updated : Jan 10, 2020 18:12
|
Editorji News Desk

पहले सिंधु और फिर उसके बाद साइना नेहवाल की हार के साथ ही मलेशियन मास्टर्स में भारतीय चुनौती का भी अंत हो गया. दोनों ही भारतीय शटलर्स को टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार मिली. सिंधु को 36 मिनट चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 2 ताइवानी शटलर ने सीधे सेटों में 21-16, 21-16 से हराया तो साइना को स्पेन की कैरोलिना मरीन ने 21-8, 21-7 से शिकस्त दी.

Saina Nehwalसाइना नेहवालPV Sindhuपीवी सिंधु

Recommended For You