साइना नेहवाल खेलेंगी थाइलैंड ओपन, पीवी सिंधु हटीं

Updated : Jul 30, 2019 09:52
|
Editorji News Desk

भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल इंजरी से उबरने के बाद थाइलैंड ओपन की कोर्ट पर उतरने जा रही हैं. साइना इंजरी की वजह से इंडोनेशिया और जापान ओपन में शिरकत नहीं कर सकी थीं. हालांकि, उनकी हमवतन पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों के मद्देनजर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.

PV SindhuSaina Nehwal

Recommended For You