भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल इंजरी से उबरने के बाद थाइलैंड ओपन की कोर्ट पर उतरने जा रही हैं. साइना इंजरी की वजह से इंडोनेशिया और जापान ओपन में शिरकत नहीं कर सकी थीं. हालांकि, उनकी हमवतन पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों के मद्देनजर टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है.