साइना नेहवाल को इंजरी ने किया कोरिया ओपन से बाहर

Updated : Sep 25, 2019 15:23
|
Editorji News Desk

भारतीय शटलर साइना नेहवाल इंजरी की वजह से कोरिया ओपन से बाहर हो गई हैं. कोरिया की शटलर के खिलाफ पहले राउंड का मुकाबला खेलते हुए साइना ने पहला गेम 21-19 से जीता जबकि दूसरा गेम वो 18-21 से हार गईं. तीसरे गेम में साइना 1-8 से पीछे थीं तभी उन्हें इंजरी की वजह से अपना नाम वापस लेना पड़ा. साइना के बाहर होने के साथ ही कोरिया ओपन के महिला सिंगल्स इवेंट में भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं.

Saina Nehwalसाइना नेहवालKorea Openकोरिया ओपन

Recommended For You