Sale: ₹13,444 में खरीदें 32 इंच की Mi 4A Horizon Edition स्मार्ट टीवी

Updated : Sep 11, 2020 17:13
|
Editorji News Desk

Xiaomi की लेटेस्ट स्मार्ट टीवी Mi TV 4A Horizon Edition की 32 इंच वाली मॉडल पर पहली बार सेल लगी है. यह TV ऑनलाइन शॉपिंग साइट Flipkart और शाओमी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com पर उपलब्ध होगी. इस अफोर्डेबल स्मार्ट टीवी के 32 इंच स्क्रीन साइज की कीमत 13,499 रुपये है, जबकि, इसके 43 इंच स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है. 
Mi TV Horizon Edition series Android TV 9.0 Pie पर रन करती है. इसमें यूजर्स को 5,000 से ज्यादा बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंस का भी सपोर्ट मिलता है यह स्मार्ट टीवी पैरेंटल लॉक के साथ आती है. पैरेंट्स चाहे तो बच्चों के लिए जो कंटेंट सूटेबल नहीं है उन्हें रिस्ट्रिक्ट कर सकते हैं.  

FlipkartSmart TVXiaomi

Recommended For You