उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित बालिका से गैंगरेप के मामले को लेकर जमकर बवाल मच रहा है. आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ से हाथरस तक जूलूस निकाल कर जमकर हंगामा किया. पुलिस अधिकारियों के सामने रास्ते में लगाए गए बैरिकेड्स के उठाकर फैंक दिया. साथ ही जमकर तोड़फोड़ कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही दलित बालिका से गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है.