शहीदों के घर पहुंचे राहुल-प्रियंका, बोले अपनों को खोने का दर्द समझते हैं हम
Updated : Feb 20, 2019 18:05
|
Editorji News Desk
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्वी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी, बुधवार को यूपी के शामली पहुंचे. शामली के दो जवान अमित और प्रदीप पुलवामा हमले में शहीद हुए हैं. दोनों नेताओं ने शहीदों के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवारवालों को सांत्वना. घरवालों से बात करे हुए राहुल और प्रियंका गांधी ने कहा कि वो उनका दुख समझ सकते हैं क्योंकि उन्होंने भी आतंकी हमले में अपनों को खोया है. आपको बता दें कि 1991 में पूर्व पीएम राजीव गांधी की सुसाइड बॉम्बिंग से ही मौत हुई थी. इस दौरान राहुल और प्रियंका के साथ कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर भी मौजूद रहे.
Recommended For You