स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही गैलेक्सी टैब एस6 (Samsung Galaxy Tab S6) के 5जी वेरिएंट को लॉन्च करने वाली है. लॉन्चिंग से पहले सैमसंग ने गैलेक्सी टैब एस6 के 5जी वेरिएंट को कंपनी की आधिकारिक साइट पर अपलोड किया है. हालांकि, यूजर्स को इस वेरिएंट में 4जी नेटवर्क वाले फीचर्स ही मिलेंगे. इस टैब में 10.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, साथ ही यह टैब एंड्रॉयड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. बता दें कि गैलेक्सी टैब एस6 दुनिया का पहला टैबलेट है जिसमें एचडीआर 10प्लस का सपोर्ट है. हालांकि, सैमसंग ने अब तक गैलेक्सी टैब एस6 5जी वेरिएंट की लॉन्चिंग और फीचर्स को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है.