सानिया मिर्जा से किया 'वादा' निभाए बिना चले गए सुशांत सिंह राजपूत

Updated : Jun 15, 2020 11:19
|
Editorji News Desk

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के सुशांत अच्छे दोस्त थे और ऐसे में उन्हें भी इससे गहरा अघात पहुंचा है. सानिया ने कहा कि सुशांत ने उनसे कहा था कि एक दिन वो साथ में टेनिस खेलेंगे. भारतीय टेनिस स्टार ने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा - सुशांत , तुमने कहा था हम एक दिन साथ टेनिस खेलेंगे. एक हंसमुख और ज़िंदादिल इंसान. पता नहीं गड़बड़ कहां हुई. पूरी दुनिया तुम्हें मिस करेगी. ये लिखते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं.

सानिया मिर्जासुशांत सिंह राजपूतSania MirzaSushant Singh Rajput

Recommended For You