बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अचानक हुई मौत ने सभी को हिलाकर रख दिया है. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के सुशांत अच्छे दोस्त थे और ऐसे में उन्हें भी इससे गहरा अघात पहुंचा है. सानिया ने कहा कि सुशांत ने उनसे कहा था कि एक दिन वो साथ में टेनिस खेलेंगे. भारतीय टेनिस स्टार ने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा - सुशांत , तुमने कहा था हम एक दिन साथ टेनिस खेलेंगे. एक हंसमुख और ज़िंदादिल इंसान. पता नहीं गड़बड़ कहां हुई. पूरी दुनिया तुम्हें मिस करेगी. ये लिखते हुए मेरे हाथ कांप रहे हैं.