मुंबई: जमात-ए-इस्लामी के कार्यक्रम में शामिल होंगे संजय राउत

Updated : Jan 03, 2020 14:15
|
Editorji News Desk

मुंबई में CAA और NRC के खिलाफ जमात-ए-इस्लामी हिंद यानि JIH के कार्यक्रम में शिवसेना सांसद संजय राउत भी शामिल होंगे. ये कार्यक्रम 4 जनवरी को वीटी स्टेशन के नजदीक पत्रकार भवन में होगा. इसका आयोजन JIH के अलावा मराठी पत्रकार संघ और एसोसिएशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स ने संयुक्त तौर पर कर रहे हैं. JIH के मुबंई अध्यक्ष ने संजय राउत के आने की पुष्टि की. अब निगाहें इस बात पर है कि संजय राउत वहां क्या कहते हैं.

Sanjay rautनागरिकता संशोधन कानूनसंजय राउतCAA-NRC

Recommended For You