आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह ने कहा है कि केंद्र की बीजेपी सरकार देशभर में एनआरसी लागू कर यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ काम करने जा रही है. आम आदमी पार्टी रविवार को दिल्ली में बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेगी. संजय सिंह का कहना है कि दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचली यूपी और बिहार से आकर सालों से बसे हुए हैं और यहां की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. बता दें कि संजय सिंह संसद में बिल के खिलाफ रणनीति तैयार करने वाली विपक्षी दलों की बैठक में भी शामिल हुए थे.