'डोसा किंग' ने किया सरेंडर, SC का और समय देने से इनकार

Updated : Jul 09, 2019 22:55
|
Editorji News Desk
मंगलवार को साउथ इंडियन फूड चेन 'सर्वना भवन' के संस्थापक पी. राजगोपाल को सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली. जिसके बाद उसने तमिलनाडु की अदालत के सामने सरेंडर कर दिया. राजगोपाल ने मेडिकल ग्राउंड पर सरेंडर के लिए समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया और तत्काल सरेंडर करने का आदेश दिया. डोसा किंग कहे जाने वाले राजगोपाल ने ज्योतिषि के कहने पर एक कर्मचारी की बेटी से तीसरी शादी करने के लिए, उसके पति की हत्या 2001 में करवा दी थी. 2011 में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा था.
सजासुप्रीमकोर्टसरेंडरउम्रकैदराहतसुप्रीम कोर्ट

Recommended For You