पाक में 10 बिलियन डॉलर की तेल रिफाइनरी बनाएगा सऊदी

Updated : Jan 13, 2019 18:03
|
Editorji News Desk
सऊदी अरब ने पाकिस्तान में ग्वादर के गहरे पानी के बंदरगाह में 10 बिलियन डॉलर की तेल रिफाइनरी स्थापित करने की योजना बनाई है। दरअसल पिछले साल सऊदी अरब ने पाकिस्तान को 6 बिलियन डॉलर का पैकेज देने की पेशकश की थी। वहीं बीजिंग ने चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे यानी CPEC को 60 बिलियन डॉलर का पैकेज देने का वादा किया है, जिसमें बिजली स्टेशनों, नेशनल हाईवेज़, हाईटैक रेलवे और बंदरगाहों का निर्माण करना शामिल है। दरअसल आर्थिक तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान अपने बजट घाटे से निपटने के लिए निवेश को बढ़ावा देना चाहता है
रेलवेस्टेशनकच्चेतेलरिफाइनरीबीजिंगसऊदीअरबचीनबंदरगाहोंआर्थिकमंदीआर्थिकतंगीपाकिस्तानबिजली

Recommended For You