अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता दिख रहा है. सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको के दो ठिकानों पर बीते शनिवार हुए ड्रोन हमले के बाद ईरान पर अमेरिका ने सैन्य कार्रवाई करने का इशारा किया है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ‘सऊदी अरब में तेल संयंत्र पर हमला हुआ और हमारे पास ये मानने की वाजिब वजह भी है कि हम दोषी को जानते हैं. हालंकि सैन्य कार्रवाई को अंजाम नहीं देना चाहता, लेकिन अगर इसकी पुष्टि हो जाती है तो हम तैयार हैं. फिर भी हम इसके बारे में सऊदी अरब से जानना चाहते हैं कि इस हमले की क्या वजह है और अब हमें कैसे आगे बढ़ना चाहिए'