नए साल पर SBI का तोहफा, सस्ता किया लोन

Updated : Dec 30, 2019 18:42
|
Editorji News Desk

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने नए साल पर अपना लोन सस्ता कर दिया है. बैंक की ब्याज दर अब 8.05% से घटकर 7.80% पर आ गई है. SBI पहला बैंक है, जिसने दिसंबर में RBI द्वारा मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट में कटौती की है. SBI ने कहा कि लोन की ये घटी दरें 1 जनवरी, 2020 से लागू होगी. वहीं नए होम बायर्स के लिए होम लोन की दरों की शुरुआत 7.9% से होगी, जो पहले 8.15% थी.

Home loanSBISBI loan interest

Recommended For You