जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस भेजा और पूर्व मुख्यमंत्री को PSA के तहत हिरासत को रखे जाने का आधार पूछा. साथ ही राज्य सरकार से भी 2 मार्च तक जवाब मांगा है. PSA के तहत उमर अब्दुल्ला की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति इंद्रा बनर्जी की पीठ ने सुनवाई की. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने PSA के तहत हिरासत को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है.