AJL को SC से राहत, फिलहाल खाली नहीं होगा नेशनल हेराल्ड हाउस

Updated : Apr 05, 2019 13:53
|
Editorji News Desk
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के 28 फरवरी के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें हेराल्ड हाउस को हर हाल में खाली करने का आदेश दिया था. याचिका पर सुनवाई करके हुए चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि हमें यह तय करना है कि क्या AJL द्वारा यंग इंडियन में शेयर का ट्रांसफर करना लीज के ट्रांसफर करने समान होगा? 56 साल पुरानी लीज को खत्म करते हुए दिल्ली के हेराल्ड बिल्डिंग को खाली करने को कहा गया था. नोटिस में कहा गया कि लीज के मुताबिक प्रेस ना चलने की वजह से ये फैसला लिया गया है.
याचिकासुप्रीमकोर्टरंजन गोगोईरंजन गोगोईसुनवाईसुप्रीम कोर्टनेशनलहेराल्डनेशनल हेराल्ड केस

Recommended For You