प्लास्टिक के खिलाफ दिल्ली की सड़कों पर उतरे स्कूली छात्र

Updated : Sep 13, 2019 17:29
|
Editorji News Desk

पर्यावरण को सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे लोगों को जागरुक करने के लिए गुरुवार को दिल्ली की सड़कों पर स्कूल छात्र उतरे और मार्च किया....टीचर्स और वॉलंटीयर्स के साथ स्कूली छात्र दिल्ली के पॉपुलर बाजारों में पहुंचे...एनजीओ सुलभ की ओर से आयोजित इस अभियान में स्कूली बच्चों ने वेंडर्स और दुकानदारों को प्लास्टिक बैग लेकर उन्हें कपड़ों वाले बैग्स बांटे और प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने की अपील की

दिल्लीजागरुकइस्तेमालरोकनुकसानअपीलस्कूली बच्चोंपर्यावरणसिंगल यूज प्लास्टिकएनजीओप्लास्टिक

Recommended For You