अमेरिका: तुम्हारे सरनेम हिंदुओं जैसे नहीं, गरबा में 'नो एंट्री'

Updated : Oct 15, 2018 18:06
|
Editorji News Desk
अमेरिका में एक भारतीय वैज्ञानिक के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है..29 साल के करन जानी नाम के इस वैज्ञानिक ने आरोप लगाया है कि उन्हे और उनके 3 दोस्तों को अटलांटा में एक गरबा कार्यक्रम में इसलिए नहीं घुसने दिया गया, क्योंकि उन्हें उनके नाम और सरनेम हिंदुओं जैसे नहीं लगे... करन का कहना है कि वह पिछले 6 सालों से अटलांटा में गरबा करते हैं लेकिन पहली बार ऐसा मामला सामने आया है
वैज्ञानिकसरनेमहिंदूअटलांटाअमेरिका

Recommended For You