दूसरा चरण: चार केन्द्रीय मंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री मैदान में

Updated : Apr 18, 2019 08:45
|
Editorji News Desk
दूसरे चरण में चार केन्द्रीय मंत्रियों समेत पूर्व प्रधानमंत्री चुनावी मैदान में हैं. केन्द्रीय मंत्रियों में जितेन्द्र सिंह, जुएल उरांव, सदानंद गौड़ा और पोन राधाकृष्ण की किस्मत आज EVM में बंद होगी. वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगोड़ा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री दयानिधि मारन, ए राजा और डीएमके नेता कनिमोझी की दूसरे चरण में VIP उम्मीदवार हैं. दूसरे स्टार कैंडिडेट की बात करें तो उत्तर प्रदेश से कांग्रेस प्रदेश प्रमुख राज बब्बर और बीजेपी नेता हेमा मालिनी और फारुख अब्दुल्ला भी मैदान में हैं.
राजबब्बरजितेंद्रसिंहपूर्वप्रधानमंत्रीएचडीदेवगौड़ाएआईडीएमकेकेंद्रीयमंत्रीDMK नेता कनिमोझीहेमामालिनीपूर्व प्रधानमंत्रीदूसरे चरणईवीएमफारूकअब्‍दुल्‍ला

Recommended For You