उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा और बढ़ने जा रही है. खबर है कि लखनऊ में उनके दफ्तर की सुरक्षा और उनकी पर्सनल सुरक्षा दोनों को और चाक चौबंद किया जा रहा है. इसके मद्देनजर लखनऊ में मौजूद सीएम योगी के दफ्तर को बुलेटप्रूफ किया जाएगा, एक्स-रे बैगेज स्कैनर लगाया जाएगा, वॉच टावरों की नेटिंग समेत कई और कदम उठाए जाएंगे. दरअसल सुरक्षा एजेंसियों के सुझाव के बाद ये कदम उठाए जा रहे हैं. इसके अलावा CM कार्यालय में CCTV कंट्रोल रूम भी बनेगा जहां से पूरे परिसर पर नजर रखी जाएगी. सीएम ऑफिस परिसर की पार्किंग में भी सेक्युरिटी की खास व्यवस्था की जाएगी.