'Free Kashmir' का पोस्टर दिखाने पर मैसूर के छात्रों पर देशद्रोह का केस

Updated : Jan 10, 2020 10:41
|
Editorji News Desk

देशभर में छात्र सड़कों पर उतरे हुए हैं. नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध हो रहा है. इसी बीच मुंबई, जेएनयू और मैसूर में फ्री कश्मीर के पोस्टर भी नजर आए. खबर है कि मैसूर यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर फ्री कश्मीर का पोस्टर दिखाने के लिए देशद्रोह का केस दर्ज किया गया है. हालांकि इन छात्रों की पहचान होनी अभी बाकी हैं. ये विरोध प्रदर्शन दलित स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने बुलाया था. इस प्रोटेस्ट का वीडियो वायरल होते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों के खिलाफ शो कॉज़ नोटिस जारी कर दिया था. कर्नाटक के शिक्षा मंत्री ने इस मामले में कहा है कि इस तरह के लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Anti CAA protestदेशद्रोहSedition CaseJNU

Recommended For You