एग्जिट पोल्स से बमबम बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़ा रिकॉर्ड

Updated : May 20, 2019 17:40
|
Editorji News Desk
एग्जिट पोल्स के अनुमान से बाजार बमबम है. सेंसेक्स और निफ्टी में ऐतिहासिक उछाल देखने को मिली. सोमवार को बाजार खुलते ही एग्जिट पोल का तुरंत इसपर असर दिखा. सेंसेक्स और निफ्टी ने बढ़त के मामले में पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सेंसेक्स में रिकॉर्ड 1421.90 अंकों की उछाल देखी गई, 3.75 फीसदी की बढ़त के साथ ये 39,352.67 के स्तर पर बंद हुआ. तो वहीं निफ्टी में 421.10 अंकों की टॉप बढ़त देखी गई, जो कि 3.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,828.30 के स्तर पर बंद हुआ. सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो सोमवार को सभी सेक्टर्स भी बढ़त के साथ बंद हुए. इनमें फार्मा, ऑटो, एफएमसीजी, बैंक, आईटी, मेटल, एनर्जी और इंफ्रा शामिल हैं. शेयर बाजार स्थाई सरकार की उम्मीद कर रहा था और एग्जिट पोल्स में मोदी सरकार की पूर्ण बहुमत के साथ वापसी के संकेत से बाजार में ये उछाल देखा गया.
सेंसेक्स और निफ्टीनिफ्टीआईटीउछालभारतीयबाजारवैश्व‍िकबाजाररिकॉर्डऑटोऐतिहासिक उछालसेक्टोरियल इंडेक्सएग्जिट पोल्सबैंकसेंसेक्समेटलशेयरबाजारएग्ज़िट पोल

Recommended For You