कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बंटवारे को लेकर संसद में दिए गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने इतिहास की क्लास में ध्यान से पढ़ाई नहीं की. मुंबई में नेटवर्क 18 के लोकमत कॉन्क्लेव में बात करते हुए उन्होंने ने कहा कि शाह को पता होना चाहिए कि कांग्रेस ने नहीं बल्कि हिंदू महासभा ने दो राष्ट्र के सिद्धांत का समर्थन किया था. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर लोकसभा में चर्चा के दौरान सोमवार को कहा था कि अगर कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश का बंटवारा नहीं स्वीकारा होता तो उनकी सरकार को ये नागरिकता संशोधन बिल न लाना पड़ता.