अभी BJP अध्यक्ष बने रह सकते हैं अमित शाह: रिपोर्ट

Updated : Jun 13, 2019 08:45
|
Editorji News Desk
भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख अमित शाह ने आज दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है. बैठक के लिए भाजपा के सभी प्रदेश अध्यक्षों, संगठन मंत्रियों और राज्य प्रभारियों को बुलाया गया है. बैठक का उद्देश्य भाजपा के भीतर नए पदाधिकारियों का चुनाव माना जा रहा है. खबर है कि गृह मंत्री अमित शाह अभी कम से कम 6 महीने BJP अध्यक्ष बने रह सकते हैं. हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इस साल के आखिर में होने हैं, ऐसे में पार्टी उन्हें यह जिम्मेदारी निभाते रहने को कह सकती है. बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर शाह का तीन साल का कार्यकाल इस साल की शुरूआत में समाप्त हो चुका है.
हरियाणाभारतीय जनता पार्टीदिल्लीगृहमंत्रीअमित शाहबीजेपीअध्यक्षबैठक

Recommended For You