सिर झटककर कान से ना निकालें पानी, ब्रेन डैमेज का खतरा

Updated : Nov 26, 2019 09:48
|
Editorji News Desk

कान के अंदर पानी चले जाने पर अगर आप भी सिर झटककर उसे निकालने की कोशिश करते हैं तो ज़रा संभल जाइए...अमेरिका के कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और वर्जिनिया टेक यूनिवर्सिटी के रिसचर्स के मुताबिक.. कान में पहुंचे पानी को इस तरीके से निकालने पर कान में इंफेक्शन या फिर आपका ब्रेन भी डैमेज हो सकता है...अमेरिकन फिजिकल सोसायटी के डिविजन ऑफ फ्लूइड डाइनैमिक्स के 72वें एनउल मीटिंग में पेश किये गए रिपोर्ट में ये बात कही गई है. खासकर छोटे बच्चों में इसका खतरा ज्यादा रहता है.व्यस्कों के कान के डायमीटर अधिक होने से इसका खतरा कम होता है। रिसचर्स ने ऐल्कोहल या विनिगर की बूंद का इस्तेमाल करने की सलाह दी है

Recommended For You