शरद पवार बोले- महाराष्ट्र का इतिहास है, हम दिल्ली के आगे नहीं झुकते

Updated : Sep 25, 2019 16:24
|
Editorji News Desk

कोऑपरेटिव बैंक घोटाले में FIR दर्ज होने के बाद बुधवार को एनसीपी चीफ शरद पवार मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि वो शुक्रवार को ईडी के सामने पेश होंगे. पवार ने कहा कि उन्हें संविधान और न्याय पर विश्वास है, वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र का इतिहास है कि हम दिल्ली की सत्ता के आगे नहीं झुकते. 

 

एनसीपीशरद पवारबीजेपीमोदीसरकारमहाराष्ट्रसंविधानईडीFIR दर्ज

Recommended For You