कद के मुताबिक नहीं मिली कुर्सी, नाराज शरद पवार नहीं आए

Updated : May 31, 2019 09:40
|
Editorji News Desk
महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे, सीएम फडणवीस, कई उद्योगपति और फिल्मी सितारे मोदी सरकार के शपथ ग्रहण में शामिल हुए लेकिन एक बड़ा नाम पूरे समारोह से गायब रहा. वो नाम है शरद पवार का. दरअसल मोदी सरकार के शपथ ग्रहण में शरद पवार को पांचवी पंक्ति में जगह मिली थी. जिसके बाद समारोह में नहीं जाने का फैसला किया. एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि पवार वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता हैं और उन्हें इतने पीछे जगह देना उनका अपमान है.
शपथग्रहणकार्यक्रमशरदपवारमहाराष्ट्र

Recommended For You